प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में तुलसी गबार्ड से की मुलाक़ात, एक्स पर शेयर की तस्वीरें

0Shares

वॉशिंगटन डीसी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अमेरिका में डायरेक्टर ऑफ़ नेशनल इंटेलिजेंस नियुक्त हुई तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) से मुलाक़ात की और उन्हें इस नई ज़िम्मेदारी के लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “वॉशिंगटन डीसी में अमेरिका की डायरेक्टर ऑफ़ नेशनल इंटेलिजेंस तुलसी गबार्ड से मुलाक़ात की। उनकी नियुक्ति पर उनको बधाई दी। इस दौरान उनके साथ भारत-अमेरिका दोस्ती के कई आयामों पर बातचीत हुई। वो हमेशा से इसकी मज़बूत समर्थक रही हैं।”

तुलसी गबार्ड को अमेरिका की 18 प्रमुख खुफिया एजेंसियों की निगरानी करने की जिम्मेदारी दी गई है, जिनमें सीआईए, एफबीआई और नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (एनएसए) शामिल हैं। इसके अलावा, वे 70 अरब डॉलर से अधिक के बजट का प्रबंधन भी करेंगी।

प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने फ्रांस में आयोजित एआई एक्शन समिट में हिस्सा लिया, जहां वे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मिले। इस समिट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के वैश्विक प्रभाव और उसके उपयोग पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *