Mahakumbh 2025: सीएम योगी और भूटान नरेश ने संगम में लगाई डुबकी, किया गंगा पूजन

0Shares

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने मंगलवार को पावन संगम में स्नान किया। दोनों ने गंगा पूजन और आरती की, इसके बाद अक्षयवट धाम और लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन किया। सीएम योगी और भूटान नरेश विशेष विमान से लखनऊ से प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग द्वारा महाकुंभ पहुंचे। अरैल घाट से नाव के जरिए संगम स्थल पहुंचे और वहां आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान भूटान नरेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पक्षियों को दाना खिलाया और स्मृति स्वरूप तस्वीरें भी खिंचवाईं।

श्रद्धालुओं के लिए कुछ समय के लिए बंद हुए मंदिर
योगी आदित्यनाथ और भूटान नरेश के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। लेटे हनुमान मंदिर और अक्षयवट धाम को आम श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, जिसे शाम 4 बजे के बाद पुनः खोल दिया जाएगा।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़, अब तक 37.54 करोड़ ने लगाई डुबकी
महाकुंभ का आज 23वां दिन है और श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। सरकार के अनुसार, अब तक 37.54 करोड़ लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। मंगलवार दोपहर 2 बजे तक 61.20 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर 2.33 करोड़ लोगों ने संगम स्नान किया।

पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेंगे योगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ में शामिल होने आ रहे हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे। वे हेलीपैड से लेकर अरैल घाट और संगम नोज तक की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे।

29 जनवरी की भगदड़ की अफवाह फैलाने पर 8 लोगों पर केस दर्ज
महाकुंभ में 29 जनवरी को हुई भगदड़ की अफवाह फैलाने के आरोप में प्रयागराज पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (X और इंस्टाग्राम) पर वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिससे अफवाह फैली। पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है और अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *