20 अक्टूबर को 20 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जांच शुरु…

0Shares

नई दिल्ली: कौन दे रहा है लगातार विमानों का उड़ाने की धमकी या फिर विमान में बम रखे होने की धमकी? इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों की जांच लगातार जारी है, लेकिन इसके पीछे का मास्टर-माइंड कौन है, इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। लेकिन इसी बीच 20 अक्तूबर यानी रविवार को भारतीय एयरलाइन्स के करीब 20 से अधिक विमानों को बम की धमकी मिली है।

जिन विमानों को धमकी मिली है, उनमें इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया और आकासा एयर शामिल हैं। इनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें दोनों शामिल हैं। आपको बता दें कि इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया की छह-छह उड़ानों को धमकी मिली। जिनका रुट डाइवर्ट कर इमरजेंसी लैंडिग करवाई गई है। अलग-अलग बयानों पर गौर करें तो IndiGo के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन को उड़ान 6E 58 (जेद्दा से मुंबई), 6E 87 (कोझीकोड से दमाम), 6E 11 (दिल्ली से इस्तांबुल), 6E 17 (मुंबई से इस्तांबुल), 6E 133 (पुणे से जोधपुर) और 6E 112 (गोवा से अहमदाबाद) में बम होने की धमकी दी गई है।

वहीं विस्तारा एयरलाइन्स के मुताबिक उसे छह उड़ानों के लिए सुरक्षा धमकियां मिली हैं, जो UK25 (दिल्ली से फ्रैंकफर्ट), UK106 (सिंगापुर से मुंबई), UK146 (बाली से दिल्ली), UK116 (सिंगापुर से दिल्ली), UK110 (सिंगापुर से पुणे) और UK107 (मुंबई से सिंगापुर) शामिल है। विस्तारा के प्रवक्ता के मुताबिक, “प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया, और उनके निर्देशानुसार सुरक्षा प्रक्रियाएं लागू की जा रही हैं।”

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *