मुंबई: शनिवार को वर्ली इलाके में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। इस वारदार को रात करीब 9:15 बजे से 9:20 बजे के बीच दिया गया है। आरोपियों ने बाबा पर 6 राउंड फायरिंग की, जिसमें उन्हें तीन गोलियां लगी। इस वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तीन हमलावर थे शामिल
इस हत्याकांड में तीन हमलावर शामिल थे, जो ऑटो में सवार होकर आए थे। फिलहाल पुलिस ने तीन में दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा हमलावर फरार हो गया है। पुलिस तीसरे हमलावर को पकड़ने में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों हमलावरों की उम्र करीब 20 से 22 साल के बीच बताई जा रही है। तीसरा हमलावर जो फरार हो गया है, वहीं इस टीम को लीड कर रहा था। तीनों में से दो हमलावर उत्तर प्रदेश के तो एक हरियाणा का रहने वाला है।
लॉरेस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
बाबा सिद्धीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। हालांकि पुलिसिया पूछताछ में भी हमलावरों ने इस बता को कबूल किया था कि वो इसी गैंग से ताल्लुक रखते हैं। सूत्रों की मानें तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में ये भी लिखा है कि “जो सलमान खान की मदद करेगा वो अपना हिसाब लगा कर रख लेना।”
पुलिस के मुताबिक सभी हमलावरों को 50-50 हजार रुपए दिए गए थे और ये सभी पिछले डेढ़-दो महीने से बाबा सिद्धीकी के घर और ऑफिस की रेकी कर रहे थे। इस घटना के बाद से अभिनेता सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई है। वहीं सलमान खान के परिजनों से बॉलीवुड कलाकारों से अपील की है कि वो उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में आने से परहेज करें।