Bangaladesh Crisis: बांग्लादेश में तख्ता पलट, पीएम शेख हसीना को छोड़ना पड़ा देश, लंदन जाने की है उम्मीद

0Shares

नई दिल्ली: बांग्लादेश में जो हालात पैदा हो गए हैं, इसका अंदाजा शायद दुनिया को नहीं था। देश में तख्ता पलट हुआ और प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। इतना ही नहीं शेख हसीना को अपना देश तक छोड़ना पड़ गया। मिली जानकारी के मुताबिक शेख हसीना अपने 30 बैग के साथ भारत पहुंची। उनका विमान भारत के उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरबेस पर पहुंचा। जहां भारत की तरफ से उन्हें सेफ हाउस मुहैया कराया गया।

सेफ हाउस हिंडन एयरबेस पर दिया गया है, जिसका सुरक्षा गरुड़ कमांडों कर रहे हैं। अब तक जो जानकारी निकल कर सामने आई है कि हिंडन एयरहबेस पर शेख हसीना के विमान की रिफ्यूलिंग होगी और फिर इसके बाद वो लंदन के लिए रवाना हो जाएंगी। इस वक्त शेख हसीना के साथ उनकी बहन भी मौजूद हैं। वहीं एक जरुरी खबर ये भी सामने आई है कि शेख हसीना के लंदन जाने पर भी पेंच फंसा हुआ है क्योंकि अभी तक वहां की सरकार ने किसी भी तरह का क्लियरेंस नहीं दिया है।

कहा ये भी जा रहा है कि भारत के बाद विमान की रिफ्यूलिंग किसी खाड़ी देश में होने की संभावना है। यहां के बाद विमान सीधा लंदन के लिए रवाना हो जाएगा।

गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने शेख हसीना से मुलाकात की। यहां अजीत डोवाल ने ही उन्हे रिसीव किया था। फिर दोनों के बीच बांग्लादेश के हालात पर बातचीत भी हुई। दोनों के बीच जो भी बातचीत हुई, इसकी जानकारी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जानकारी दी। एयरफोर्स के मुताबिक, सोमवार की शाम करीब 5:45 बजे शेख हसीना का विमान हिंडन एयरबेस पर उतरा। वो सी-130 ट्रान्पोर्ट विमान से भारत पहुंची हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *