Pune Rain: पुणे में बारिश ने बरपाया कहर, करंट लगने से 4 लोगों की मौत, लोगों को किया जाएगा एयरलिफ्ट

0Shares

पुणे: भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के कई हिस्सों में हालात बद से बदतर हो गए हैं। वहीं बात करें पुणे शहर की तो यहां भी हालात भयावह बना हुआ है। शहर की लगभग 15 सोसाइटियों में बारिश का पानी जमा हो गया है। वहीं जल जमाव की वजह से 4 लोगों की मौत करंट लगने से हो गई है। इस बार यहां कई जगहों पर 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई, जिसकी वजह से ऐसे हालात पैदा हो गए हैं।

जल जमाव के कारण निचले इलाके में लोग फंसे हुए हैं और लोगों को बाहर निकालने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारी लगे हुए हैं। कुछ जगहों पर तो हालात इतने बतदर हो गए हैं कि पानी कमर तक पहुंच गया है, जिसकी वजह से दमकल विभाग को भी रेसक्यू करने में परेशानी हो रही है। ऐसे इलाकों में प्रशासन अब लोगों को एयरलिफ्ट कराने की तैयारी कर रही है।

यहां हालात किस कदर खराब हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बाबा भिड़े पुल पानी में डूब गया है। वहीं पिंपरी चिंचवाड़ में प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी करने का आदेश जारी कर दिया है। साथ ही प्रशासन लोगों को अलर्ट करने के काम में भी जुटी हुई है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पुणे शहर में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *