उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़, 107 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल
0Shares

हाथरस: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) से एक भयंकर हादसा हुआ है। यहां पर एक सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम 107 लोगों की मौत हो गई है जबकि 18 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। हालांकि स्थानीय लोगों के मुताबिक सरकारी आंकड़े से परे अबतक 100 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। सभी घायलों के इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये हादसा उस वक्त हुआ था जब हाथरस के रतिभानपुर में सत्संग चल रहा था और सत्संग समाप्त होने के बाद जब भीड़ बाहर निकल रही थी तो उस वक्त ये हादसा हुआ।

हादसे को लेकर जिला पदाधिकारी का क्या कहना है, सुनिए…

ये भोले बाबा नामक एक गुरुजी का सत्संग था। जब सत्संग समाप्त कर वो बाहर निकल रहे थे तो उसी वक्त ये हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही राहत बचाव कार्य शुरु हो गया और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मॉनिटर कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही राजधानी लखनऊ से प्रधान सचिव और पुलिस महानिदेशक घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे। वहीं वुधवार को खुद योगी आदित्यनाथ भी घटनास्थल का दौरा करेंगे। इस घटना में मरने वालों को प्रदेश सरकार की तरफ से 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

प्रशासन के मुताबिक, आयोजकों ने इस आयोजन के लिए इजाजत ली थी, लेकिन आयोजकों ने जितने लोगों के यहां पहुंचने की सूचना दी थी, उससे कहीं ज्यादा लोग यहां पहुंच गए थे। हालांकि आयोजकों का कहना है कि उन्होंने अनगिनत लोगों के हिसाब से इजाजत ली थी। वहीं आयोजन स्थल पर 40 पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई थी। लेकिन आयोजन स्थल से निकलने का जो रास्ता था वो काफी सकरा था। निकलने के रास्ते को भी हादसे की एक वजह मानी जा रही है। इस घटना को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी मे लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलने के दौरान ही दुख जताया है और लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.