Bihar: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पर संगीन धाराओं में मामला दर्ज, चुनावी हिंसा से जुड़ा है मामला

0Shares

पटना: आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी और सारण लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य पर संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार को सारण लोकसभा क्षेत्र के बड़ा तेलपा बूथ संख्या 318 और 319 पर हुए खुनी हिंसा को लेकर उनपर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। छपरा नगर थाना में केस नंबर 349/2024 पर धारा 3047, 171C, 188, ROP Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि ये सभी धाराएं गैर-जमानती हैं।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरु कर दी है। चूकि मुकदमा सभी गैर-जमानती धाराओं में दर्ज किए गए हैं तो आने वाले समय में ये रोहिणी आचार्य के लिए मुश्किल भी साबित हो सकता है। सारण लोकसभा सीट से रोहिणी आचार्य पहली बार चुनाव लड़ रही है और यहां उनका मुकाबला मौजूदा बीजेपी सांसद राजीव प्रसाद रूडी के साथ है। सोमवार को यहां वोटिंग हुई थी और इस दौरान आरजेडी उम्मीदवार नियमों की अवहेलना करते हुए बूथ नंबर 318 और 319 पर आ गई थी, जिसका विरोध बीजेपी पोलिंग एजेंट ने की थी।

इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई थी लेकिन पुलिस के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हो गया था। लेकिन मंगलवार की सुबह एक बार फिर दोनों दलों के समर्थक आमने सामने आ गए और विवाद इतना बढ़ गया कि इस दौरान गोलियां भी चलीं, जिसमें एक आरजेडी कार्यकर्ता की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। इसके बाद से जिले में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया और चप्पे चप्पे पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *