Rajyasabha Election 2024: हार के बाद छलका अभिषेक मनु सिंघवी का दर्द, कहा – क्रॉस वोटिंग करने वाले थे मेरे प्रस्तावक

0Shares

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के साथ हुए खेला के बाद जहां एक तरफ प्रदेश में राजनीतिक स्थिरता पैदा हो गई है तो वहीं कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी की हार के बाद उनका दर्द भी छलक कर बाहर आ गया। मीडिया से बात करते हुए सिंघवी ने कहा कि वो कांग्रेस लीडरशीप का धन्यवाद देना चाहते हैं कि आलाकमान ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें उम्मीदवार बनाया है। साथ ही उन्होंने उनके खिलाफ वोटिंग करने वाले सभी 9 उम्मीदवारों को भी धन्यवाद दिया है।

उनके खिलाफ क्रॉस वोटिंग करने वाले सभी 9 विधायकों को धन्यवाद देते हुए सिंघवी ने कहा कि सभी कल तक उनके साथ बैठते थे, उनमें से तीन ने तो सुबह का नाश्ता भी उनके साथ किया था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन 9 विधायकों में से कई तो ऐसे थे जिन्होंने उनका नाम प्रस्तावित किया था और उनके नामांकन पत्र पर साइन भी किए थे। अभिषेक मनु सिंघवी ने राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज किए बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन को भी बधाई दिया है।

उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को जीत की बधाई देते हुए उनपर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को एक बात कहना चाहता हूं कि वो अपने गिरेबान में झांक कर देखें। मैं एक सिद्धांत की बात कर रहा हूं। उन्होंने अपनी हार को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और जो हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए ठीक नहीं है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *