Amit Shah on CAA: गृह मंत्री ने कहा – लोकसभा चुनाव से पहले जारी होगा CAA को लेकर नोटिस, नहीं जाएगी किसी की नागरिकता

0Shares

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सीएए (CAA) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। अमित शाह ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सीएए को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ से गृहमंत्री ने देश की जनता को इस बात का भी भरोसा दिलाया है कि सीएए कानून लागू होने से लोगों की नागरिकता नहीं जाएगी।

दरअसल गृहमंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए इस बात को कहा है। उन्होंने देश की जनता को भरोसा दिलाया है कि सीएए नागरिकता छिनने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है। उन्होंने कहा – मैं साफ कर देना चाहता हूं कि सीएए किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छीनेगा। इस कानून का उद्देश्य केवल धार्मिक उत्पीड़न का सामना कर रहे पाकिस्तानी, अफगानिस्तानी और बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों को नागरिकता देना है।

विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि कुछ राजनीतिक पार्टियां देश के मुसलमानों को भड़काने का काम कर रही है। उन्होंने कहा – मैं आज स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि सीएए किसी की भी नागरिकता लेने का कानून नहीं है। इस देश की माइनोरिटी और विशेष रुप से मुस्लिम भाईयों को भड़काया जा रहा है। देश में किसी की भी नागरिकता सीएए छीन नहीं सकता क्योंकि इस कानून में ऐसा कोई प्रावधान है ही नहीं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *