पीएम मोदी को लेकर एकबार फिर राहुल गांधी ने दिया विवादित बयान, कहा – ओबीसी नहीं, तेली हैं पीएम मोदी

0Shares

नई दिल्ली: अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जाति को लेकर नई बहस छेड़ दी है। इस बार कांग्रेस के युवराज ने कहा है कि पीएम मोदी ओबीसी नहीं बल्कि तेली जाति में पैदा हुए हैं और बीजेपी ने साल 2000 में इस जाति को अबीसी का टैग लगा दिया था।

राहुल गांधी ने इस दावे के साथ आरोप लगाया है कि चुकि पीएम मोदी का जन्म सामान्य वर्ग में हुआ था इसलिए बीजेपी देश में जातिगत जनगणना होने नहीं देगी। इतना ही नहीं, राहुल गांधी ने ये भी दावा किया है कि बीजेपी देश की जनता को बेवकूफ बना रही है। राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें इस बात का इसलिए भी पता है क्योंकि पीएम मोदी कभी भी गरीब किसान या पिछड़ों का हाथ नहीं पकड़ते बल्कि अडाणी का हाथ पकड़ते हैं।

राहुल गांधी यहीं नहीं रुके बल्कि अडाणी का नाम लेकर उन्होंने बीजेपी पर जम कर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि देश की जनता के साथ आज भयंकर अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि आप जीएसटी भरते हैं और मजा अडाणी जैसे लोग उठाते हैं। क्योंकि अडाणी खदान खरीदते हैं और सड़क और पुल के टेंडर लेते हैं। मीडिया को कंट्रोल करते हैं।

जातिगत जनगणना के नाम पर पीएम मोदी पर जमकर बरते राहुल गांधी। उन्होंने कहा कि पीएम कहते हैं कि इस देश में दो ही जातियां हैं। एक अमीर तो दूसरा गरीब। अब गरीब तो आप हो नहीं, क्योंकि आप तो करोड़ों का सूट पहनते हैं। दिन में कई बार कपड़े बदलते हैं, फिर झूठ भी बोलते हैं कि मैं ओबीसी वर्ग का आदमी हूं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *