लालकृष्ण अडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया ऐलान

0Shares

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिया जाएगा। इस बात की घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की है। पीएम मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (Twitter) पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया है कि हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं। उनका भारत के विकास में योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरु होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रुप में देश की सेवा करने तक का है।

साथ ही पीएम मोदी ने ये भी कहा है कि सार्वजनिक जीवन में लालकृष्ण आडवाणी जी की दशकों लंबी सेवा को पारदर्शिता और अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता द्वारा चिह्नित किया गया है, जिसने राजनीतिक नैतिकता में एक अनुकरणीय मानक स्थापित किया है।

पीएम ने आगे कहा है कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना मेरे लिए एक भावुक क्षण है। मैं इसे हमेशा अपना सौभाग्य मानूंगा कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनसे सीखने के अनगिनत अवसर मिले है।

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने की खबर के बाद बीजेपी के सभी नेताओं ने अपने अपने अंदाज में खुशी जाहिर की है। गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा है “ हमारे वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को ‘भारत रत्न’ दिए जाने की घोषणा से अत्यंत प्रसन्नता हुई। आडवाणी जी आजीवन निःस्वार्थ भाव से देश और देशवासियों की सेवा में समर्पित रहे हैं। देश के उप-प्रधानमंत्री जैसे विभिन्न संवैधानिक दायित्वों पर रहते हुए उन्होंने अपने दृढ़ नेतृत्व से देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता के लिए अभूतपूर्व कार्य किये।”

आपको बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी बीजेपी के उन शीर्ष संस्थापक सदस्यों में से एक हैं जिन्होंने पार्टी को आज यहां तक पहुंचाया है। खुद पीएम मोदी ने भी कई बार कहा है कि वो उन्हें अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं। आज देश में और कई राज्यों में बीजेपी की सरकार है, इसका सबसे बड़ा श्रेय लालकृष्ण आडवाणी को भी जाता है क्योंकि वो उस वक्त के नेता हैं जब भारतीय संसद में बीजेपी के मात्र 2 सांसद हुआ करते थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *