IGI एयरपोर्ट पर सुबह 10:20 बजे से 12:45 बजे तक नहीं होगी विमानों की आवाजाही, 26 जनवरी तक नियम रहेगा लागू

0Shares

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस की तैयारियों के मद्देनजर इन्दिरा गांधी हवाई अड्डे पर सुबह 10 बजकर 20 मिनट से लेकर दोपहर के 12 बजकर 45 मिनट तक विमानों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। ये रोक 19 जनवरी से 26 जनवरी तक सुरक्षा के मद्देनजर लगाई गई है। दिल्ली एयर पोर्ट ने सोशल मीडिय़ा प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से ये जानकारी दी है।

दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक तय समय के अंदर दिल्ली के एयरपोर्ट पर ना तो कोई विमान उतर सकता है और ना ही कोई विमान उड़ान भर सकता है।

इससे पहले कई समाचार एजेंसियों के हवाले से ये खबर बताई गई थी कि 19 से 29 जनवरी के बीच एक तय समय पर दिल्ली के एयरपोर्ट के विमानों का परिचालन नहीं होगा। हालांकि इस एडवाइजरी में भारतीय वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल और भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर के संचालन को फ्री रखा है। इसके अलावा किसी भी राज्य के राज्यपाल या मुख्यमंत्री के विमान या फिर हेलीकॉप्टर को इस प्रतिबंध से बाहर रखा गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *