रूस के कामचटका में 8.8 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा; ट्रंप ने जताई चिंता, जापान-अमेरिका में हाई अलर्ट

0Shares

Earthquake Strikes Russia’s Kamchatka: रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे समुद्री लहरें उठीं और सुनामी की चेतावनी जारी की गई। जापान, अमेरिका और अन्य प्रशांत तटीय क्षेत्रों में अलर्ट।

कामचटका (रूस): रूस के कामचटका प्रायद्वीप में बुधवार तड़के 8.8 तीव्रता का महाविनाशकारी भूकंप आया, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। भूकंप के झटके इतने प्रबल थे कि पार्किंग में खड़ी कारें झूलने लगीं और लोग डर के मारे सड़कों पर दौड़ पड़े। इसके साथ ही समुद्र में उठती बड़ी-बड़ी लहरों ने सुनामी की आशंका को और मजबूत कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों कि मानें तो लोग चीखते-चिल्लाते हुए सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए, वहीं समुद्र के किनारे उठती लहरें आने वाले खतरे की गवाही दे रही हैं।

भूकंप के बाद प्रशांत महासागर के किनारे बसे कई देशों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रुथ सोशल पर लिखा, “अलास्का और अमेरिका के प्रशांत तट के लिए सुनामी की निगरानी जारी है। जापान भी खतरे की राह पर है।” हालांकि ट्रंप का यह बयान किसी आधिकारिक अमेरिकी सरकारी एजेंसी द्वारा जारी नहीं किया गया है, लेकिन इससे साफ है कि अमेरिका इस प्राकृतिक आपदा को गंभीरता से ले रहा है।

जापान और रूस के तटों पर सुनामी की पहली लहर
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, भूकंप के बाद लगभग 30 सेंटीमीटर ऊंची सुनामी की पहली लहर होक्काइडो के पूर्वी तट पर स्थित नेमुरो तक पहुंची। वहीं, रूस के कुरील द्वीप समूह की मुख्य बस्ती सेवेरो-कुरीलस्क में भी लहरों के टकराने की पुष्टि हुई है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित और ऊंचे स्थानों पर जाने की अपील की है। हवाई के होनोलूलू समेत प्रशांत क्षेत्र के कई हिस्सों में चेतावनी सायरन बजा दिए गए हैं।

निगरानी और बचाव कार्य जारी
प्रशासनिक एजेंसियों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार, भूकंप के बाद आने वाले कुछ घंटों तक सुनामी की आशंका बनी रह सकती है। सभी तटीय देशों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *