26/11 हमले का आरोपी तहव्वूर राणा भारत लाया गया, NIA ने UAPA के तहत किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक विशेष टीम राणा को लेकर दिल्ली पहुंची, जहां उसे कड़ी सुरक्षा के बीच पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एनआईए द्वारा जारी तस्वीरों में तहव्वुर राणा को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी के बाद देखा गया। 64 वर्षीय राणा पाकिस्तान मूल का कनाडाई नागरिक है और अमेरिका में उसकी प्रत्यर्पण की लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद उसे भारत लाया गया। एनआईए ने उस पर डेविड कोलमैन हेडली, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हरकत-उल-जिहादी इस्लामी (HUJI) जैसे आतंकी संगठनों के साथ मिलकर 2008 के मुंबई हमलों की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
कोर्ट में पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। सीआईएसएफ और अन्य अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है और आने-जाने वालों की गहन तलाशी ली जा रही है। उधर, तिहाड़ जेल प्रशासन ने राणा को उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखने की पूरी तैयारी कर ली है और अब कोर्ट के आदेश का इंतजार किया जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान ने राणा से किसी भी प्रकार के संबंध से इनकार किया है। पाकिस्तान का कहना है कि तहव्वुर राणा एक कनाडाई नागरिक है और उसने लगभग 20 वर्षों से अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों को अपडेट नहीं कराया है।
गौरतलब है कि 26/11 हमलों में 166 लोगों की जान गई थी और सैकड़ों घायल हुए थे। राणा को भारत लाए जाने को न्यायिक प्रक्रिया में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।