Cloudburst in Uttarakhand’s Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से धराली गांव में भारी तबाही मची है। अब तक 10 लोगों की मौत और सेना के 10 जवान लापता हैं। राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को बादल फटने की घटना ने व्यापक तबाही मचाई। ऊंचाई वाले धराली क्षेत्र में बादल फटने के बाद खीरगंगा नदी में अचानक आई बाढ़ ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया। तेज बहाव और भारी मलबे के चलते करीब 20 से अधिक होटल, घर और होमस्टे पूरी तरह से ढह गए। अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि सेना के करीब 10 जवान लापता हैं। सेना, SDRF, NDRF और स्थानीय पुलिस-प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। सेना की 14वीं राजराइफल यूनिट के कर्नल हर्षवर्धन 150 जवानों के साथ बचाव कार्य का नेतृत्व कर रहे हैं।
घटना के बाद स्टेट कंट्रोल रूम से स्थिति पर नजर रखी जा रही है। राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए शव खोजी कुत्तों की पहली टीम भी दिल्ली से हवाई मार्ग से लाई जा रही है। साथ ही, बल की तीन अतिरिक्त टीमें राज्य के विभिन्न हिस्सों से घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। धराली गांव, जो गंगोत्री धाम के मार्ग पर एक प्रमुख पड़ाव है, अब मलबे और कीचड़ में दबा हुआ है। बाढ़ के प्रभाव से तीन-चार मंजिला इमारतें भी जमींदोज हो गईं। यह बाढ़ खीरगंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने के कारण उत्पन्न हुई। पानी का बहाव इतना तीव्र था कि वह दो दिशाओं में विभाजित हो गया – एक भाग धराली की ओर और दूसरा सुक्की गांव की ओर बह गया।
खराब मौसम और लगातार बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड के कई हिस्सों में भूस्खलन की घटनाएं भी रिपोर्ट की गई हैं। हर्षिल आर्मी कैंप में भी बाढ़ के चलते काफी नुकसान हुआ है और कैंप का हेलिपैड पानी में डूब गया है। वहीं, हरिद्वार में भीमगौड़ा टनल के पास रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरने से हरिद्वार-देहरादून रेल सेवा बाधित हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस त्रासदी पर दुख जताते हुए प्रभावितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर राहत कार्यों की समीक्षा की गई है और लोगों तक हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है। इस बीच, भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में बुधवार के लिए भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी दी गई है, जबकि उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी और अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। सरकार और बचाव दल इस आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है, लेकिन खराब मौसम आगे की चुनौतियों को और कठिन बना रहा है।
